Breaking News

क्या 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन? सरकार की तरफ से आया ये जवाब

कोरोना के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित किया है। इसको लेकर खबरें चल रही थीं कि 14 अप्रैल तक लागू इस लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा लेकिन अब सरकार की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है कि ऐसी कोई मंशा नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बयान दिया है कि, ऐसी खबरों को देखकर सरप्राइज हूं, सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कोरोना के संकट को देखते हुए लगातार इस तरह की चर्चा हो रही थी कि सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा सकती है।

लेकिन अब इन सभी खबरों पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने रोक लगा दी और कहा है कि वह इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरान हैं और सराकर का अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

केरल में चुनावी सभा में पहुंचे अमित शाह, बोले- पीएफआई से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस

अमित शाह ने केरल में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना ...