शाओमी इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi 11 Lite के साथ कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active को भारतीय बाजार में उतारा है।Mi 11 Lite 6.8mm पतला और इसका वजन 157 ग्राम है।
इस फोन पर शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं. फोन पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से 1,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट और दूसरे बड़े रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.
इसके लिए आप 25 जून से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. साथ ही 28 जून से फोन की बिक्री की जाएगी. शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें टसकनी कोरल, जैज ब्लू और विनाइल ब्लैक कलर शामिल हैं.
Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Mi 11 Lite को इससे पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Mi 11 Lite में10 बिट की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। नया फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए Mi 11 का लाइट वर्जन है। Mi 11 Lite में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है जो कि वायर और वायरलेस दोनों मोड में काम करेगा।