Breaking News

भारत बंद की सफलता से डरी प्रदेश की योगी सरकार : रालोद

लखनऊ। युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुल पटेल ने कहा की भारत बंद की अपार  सफलता से योगी सरकार डरी हुई है। श्री पटेल ने कहा की पिछले 10 महीनो से देश का अन्नदाता सड़को पर आंदोलन कर रहा है। लेकिन देश और प्रदेश की मोदी, योगी सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है।

650 से अधिक किसानो ने अपनी जान गवां दी। लेकिन उन शहीद किसानो के बारे में एक शब्द तक योगी योगी सरकार के मुँह से नहीं निकला और आज जब प्रदेश के चुनाव नजदीक आ गए तो योगी सरकार किसानो की हितैषी बनने का ठोंग कर रही है।

श्री पटेल ने कहा भाजपा सरकार अपने झूठे प्रचार तंत्र से किसानो नौजवान को गुमराह करना चाहती। लेकिन किसान नौजवान योगी मोदी के बहकावे में आने वाला नहीं है। प्रदेश की जनता जान चुकी है की भाजपा सरकार किसान नौजवान गांव गरीब खेत खलिहान विरोधी है। प्रदेश की जनता 2022 में मन बना चुकी है की योगी सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेकेगी।

About Samar Saleel

Check Also

बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 107 पदों पर खुली आवेदन विंडो

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC/UPHESC) ने बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 ...