राजकुमार राव ( rajkumar rao ) ने चाहे सीरियस भूमिका व या कॉमेडी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम बनाया है. आम परिवार में जन्मे राजकुमार ने इंडस्ट्री में अपनी स्थान बनाने के लिए लंबा सफर तय किया है. राजकुमार राव सारे 35 वर्ष के हो चुके हैं. बचपन से ही राजकुमार का रूझान एक्टिंग की व था वउन्होंने स्कूली दिनों में ही एक्टिंग करना प्रारम्भ कर दिया था. वह आरंभ में थिएटर से जुड़े व धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय किया. उन्होंने अपने संजीदा एक्टिंग के दम पर अब तक अपने 9 वर्ष के सुनहरे कॅरियर में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं.
‘एलएक्सडी’ से की शुरुआत
एक्टिंग का जुनून राजकुमार राव को मुंबई खींच लिया, लेकिन आरंभ में उन्हें मुंबई में फिल्मों में कोई कार्य नहीं मिला व वो छोटे-मोटे एड करके ही अपना गुजारा करते थे.जिससे हर महीने वो केवल 10 हजार रुपए ही जुटा पाते थे व इतने से पैसों में उनका गुजारा भी कठिन से हो पाता था. जब पैसे नहीं होते थे अपने दोस्तों के साथ खाना शेयर करता था. उस समय उनके पास कोई प्लान बी नहीं था. लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी व वह लगातार ऑडिशन देते रहे. पहले उन्हें छोटे-मोटे भूमिका ऑफर होते थे. लेकिन उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था. आखिरकार उन्होंने अतुल मंगोलिया की फिल्म ‘लव संभोगधोखा’ के लिए ऑडिशन दिया. जब उनके पास अतुल का फोन आया तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हुआ था. इस तरह राजकुमार ने वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘लव संभोग धोखा’ से बॉलीवुड की संसार में कदम रखा.
‘क्वीन’ से मिली पहचान
राजकुमार को अपनी पहली फिल्म ‘लव संभोग धोखा’ के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन वास्तविक पहचान उन्हें वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ से मिली. इसके बाद राजकुमार राव ने कभी पलटकर नहीं देखा व आज वो बॉलीवुड के शुमार एक्टर्स में से एक हैं. कॅरियर की आरंभ में उन्होंने ‘लव संभोग धोखा’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘शैतान’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’, ‘चिटगॉन्ग’, ‘तलाश, ‘काय पो छे’, ‘बॉस तो बॉस है’, ‘डीडे’ व ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों में छोटे मोटे भूमिका निभाए.
2013 कॅरियर का अहम साल रहा
वर्ष 2013 राजकुमार राव के कॅरियर के लिए अहम साल साबित हुआ. इस साल प्रदर्शित फिल्म ‘काय पो छे’ के लिए जहां राजकुमार राव सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किए गए, वहीं ‘शाहिद’ में अपने दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
इन फिल्मों से हुए इंडस्ट्री में शुमार
राजकुमार राव ने ‘सिटीलाइट्स’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘क्वीन’, ‘अलीगढ़’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘फन्ने खान’ , ‘स्त्री’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ व ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी छोटे बजट की हिट फिल्में देकर अपने आपको इंडस्ट्री में साबित कर दिखाया है. बात करें राजकुमार राव की आने फिल्मों की तो वह जल्द ही ‘मेड इन चाइना’, ‘तुर्रम खां’ व‘रूहअफजा’ में नजर आएंगे.
पत्रलेखा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अभिनेता राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट लिखा है. पत्रलेखा ने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, मेरे सबसे कीमती, सबसे प्यारे राजकुमार. अपने एहसासों को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है, खासकर ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर. मैं तुम्हारे लिए ज्यादा कुछ नहीं मांगूंगी, बस सुकून, समृद्धि, सीखने व विकास से भरी एक जिंदगी.‘