लखनऊ। राजधानी स्थित इंदिरानगर में कार को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही फायर कर दिया। हादसे में एक पक्ष के नौकर को गोली लगी। आननफानन में घायल को लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इंदिरानगर के सेक्टर 12 के पास
मामला इंदिरानगर के सेक्टर 12 के पास का है। यहां के रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र प्रेम कुमार श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। पीडि़त पक्ष अभिषेक के मुताबिक, सोमवार रात पत्नी दीपिका बेटे अयांश (6) के साथ घर के बाहर टहल रही थी। लगभग रात 11रू30 बजे गली में ही खड़ी पड़ोसी अतुल की कार पर बेटे का हाथ लग गया। आरोप है कि जिसपर अतुल सिंह और उसके भाई शेखर ने गाली-गलौच शुरू कर दिया। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो अतुल मारपीट पर उतारू हो गया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर सभी बाहर आए। इसी बीच अतुल ने असलहा निकाल कर फायर कर दिया। घटना में नौकर अजय सिंह (35) की कमर पर लगी।