सेवईं बनाने के लिए सामग्री:
सेवई- 1½ कप
घी- 2 बड़ी चम्मच
चीनी- ½ कप
काजू कतरे हुए- 10
बादाम- 8-10
सेवईं बनाने की रेसिपी:
सबसे पहले कढ़ाई में घी गर्म करें व फिर इसमें 1½ कप सेवइयां डालकर इसके हल्का सुनहरा होने तक भूनें। अब इसमें बादाम व काजू डालकर हल्का भूनें। जब यह हल्के भुन जाएं तो इसे एक सूखी प्लेट में निकाल लें।
चाशनी:
गहरी तली के बर्तन में लगभग 2.25 कप पानी डालकर उबालें व इसमें आधा कप चीनी डालकर बीच बीच में तबतक चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए। इसके बाद इसमें भुनी हुई सेवइयां डालकर एक ढक्कन से ढंक दीजिए व 3-4 मिनट तक मद्धम आंच पर पकने दीजिए। इसके बाद इसे चलाते हुए इसमें इलायची पाउडर मिलाएं व 5-7 तक चलाते हुए पका लें। इसके बाद गैस को ऑफ कर सेवइयों को ढंक कर रख दें . थोड़ी देर बाद इन सेवइयों को एक सर्विंग बाउल में निकाल लें।