चीन में प्रत्यर्पण को अनुमति देने वाली सरकार की योजनाओं के विरूद्ध मध्य हॉन्ग कॉन्ग में हजारों प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया व 2 मुख्य राजमार्गों को बाधित कर दिया. हॉन्ग कॉन्ग को 1997 में चाइना को सौंपे जाने के बाद शहर में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं. काले कपड़े पहने हजारों प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक लगाकर सरकारी कार्यालयों के निकट दो सड़कों को बाधित कर दिया जिसके कारण यातायात रुक गया. क्या है नया कानून, जिसका हो रहा विरोध
शोधित कानून के तहत ऐसे आरोपियों को प्रत्यर्पित किया जा सकेगा जिनकी दोषसिद्धि साबित होने पर उन्हें 7 वर्ष या इससे अधिक जेल की सजा का प्रावधान है. इसी कानून का बड़े पैमाने पर हॉन्ग कॉन्ग में विरोध हो रहा है. अमेरिका भी इस कानून को क्षेत्रीय स्वायत्ता प्रभावित करनेवाला बता चुकी है.
Check Also
पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...