Breaking News

उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

• 27 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेगी परीक्षायें

• 9 कार्यदिवसों में संस्कृत बोर्ड की परीक्षायें होगी सम्पन्न

लखनऊ। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने बताया कि वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 09 कार्यदिवसों में परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएगी।

भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाला ऐतिहासिक समारोह कल से होगा शुरू

उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षायें प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 तक आयोजित की जायेगी। द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं अपराह्न 02 बजे से 05ः15 सायं तक आयोजित की जायेगी।

Please watch this video also

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि पाठयक्रमांे में 56728 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 41960 बालक तथा 14768 बालिकायें परीक्षा में सम्मिलित होगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24583 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 18403 बालक तथा 6180 बालिकायें हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम में 19724 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 14549 बालक तथा 5175 बालिकायें हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12421 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9008 बालक तथा 3413 बालिकायें हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इस्कॉन के चिन्मय प्रभु पर कार्रवाई, मीडिया रिपोर्ट में दावा- ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए

बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के ...