Breaking News

दुनिया भर की महंगी जीन्सें

जीन्स एक ऐसा परिधान है जो पहनने में आसान तो है ही लेकिन यह आपकी खूबसूरती में भी चार चाँद लगा देता है. जीन्स पहनने वालो की संख्या दुनियां में लगतार बढ़ती जा रही है.बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जीन्स पहनना एक आम बात हो गयी है.दुनिया में जीन्स की लगातार बढ़ रही मांग तो देखते हुए आज दुनिया की नामी-गिरामी कंपनियों से लेकर लोकल कंपनियां भी मार्केट में मौजूद है,जो हर जीन्स पहनने वाले की पहुँच में है.आज 300 से लेकर 5000 हजार रुपये तक की जीन्स आसानी से बाजार में खरीदने को मिल जाएगी.जीन्स की यह कीमतें तो हर अमीर गरीब की पहुँच में है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया के बाजार में करोड़ों रुपये की जीन उपलब्ध हैं.
Secret Circus:
इस जीन्स की खासियत यह है कि इस जीन्स की बैक पॉकेट में डायमंड्स लगे हैं जो इसको विश्व की सबसे कीमती जीन्स का दर्जा प्रदान करता है,इसकी कीमत करीब 8.6 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Dussault Apparel Thrashed Denim:
इसमें 16 कैरट का रूबी लगा है.इसके साथ ही इसमें 8 डायमंड्स और 18 कैरट वाइट/रोज गोल्ड के ऑर्नामेंट्स लगे हैं.इसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये बताई जाती हैं

Levi Strauss 501:
यह जीन्स की दुनिया का सबसे पुराना और भरोसेमंद ब्रांड हैं.1800 में इसकी पहली जीन्स जो काफी प्रचलित हुयी.इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

Escada:
यह जीन्स विश्व में चौथे पायदान पर आती है.इसकी कीमत करीब 6.6 लाख रुपये है।

APO Jeans:
इस जीन्स में बटन सिल्वर,प्लैटिनम,गोल्ड और डायमंड के लगे होते हैं.इसकी कीमत 2.6 लाख रुपये है बताई जाती है.

Gucci:
इटालियन कंपनी की इस जींस की कीमत करीब 2 लाख रुपये है.यह ब्रांड रुपहले पर्दे कलाकारों की खास पसंद हैं.

Robert Cavalli:
रॉबर्ट कवेली द्वारा बनाई गयी इस जीन्स में ज्‍वैलरी लगी होती है.इसकी कीमत 81 हजार रुपये के करीब है.

Dolce & Gabbana:
इस जीन्स में गोल्‍ड का लोगों लगा है.इसकी कीमत करीब 81 हजार रुपये है.

Earnet Sewn Custom:
यह जींस काफी कंफर्टेबल है.इस वजस से यह जीन्स प्रेमियों को अधिक पसंद आती है.इसकी कीमत भी 60 हजार रुपये के करीब होती है.

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...