Breaking News

पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की 9वी पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की 9वी पुण्यतिथि मनाई गई

लखनऊ। स्वर्गीय रामनरेश यादव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय सी 1/706 विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल की 9वी पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई, इसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश यादव कोषाध्यक्ष सिद्धांत सिंह यादव, सचिव रोशनी यादव महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आईपी सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट पूर्व स्टैंडिंग काउंसिल हाई कोर्ट लखनऊ बेंच, अजीत यादव एडवोकेट हाई कोर्ट, जीवन यादव एडवोकेट हाई कोर्ट, अभिराम बीडीसी मेंबर पवई आजमगढ़, हरिश्चंद्र यादव पूर्व अधिकारी शुगर फेडरेशन, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, जुबेर अहमद पत्रकार, नंद किशोर यादव पत्रकार, गौरव, बाल गोविन्द यादव आजमगढ़ सहित आज सुबह से ही बहुत सारे शिक्षाविद विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक और गणमान्य व्यक्ति तथा बाबूजी से स्नेह रखने वाले बहुत सारे लोगो ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।

टीएमयू के चांसलर से संवाद करके अभिभूत हुए एल्युमिनाई निखिल जैन

इस अवसर पर कमलेश यादव ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में आज राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो पर आधारित राजनीति करने की आवश्यकता है तथा सर्वधर्म सम्भाव के साथ चलने में ही मानवता और संपूर्ण समाज का कल्याण है।

About reporter

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...