नोरा फतेही (Nora Fatehi ) अपने डांस के हुनर से सबका दिल जीत चुकी हैं. अभी तक नोरा का बेली डांस खूब पसंद किया जाता रहा है. लेकिन नोरा का एक डांसिंग वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें नोरा पूल डांस करती दिख रही हैं. पूल के किनारे नोरा फ्रेंड्स गेट टुगेदर में डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा ने इस दौरान रोशनी शेड वाली शॉर्ट लेंथ फ्रॉक पहनी हैं जिसमें वह बहुत ज्यादा प्रिटी लग रही हैं.
सारे बालों का बन बना कर आंखों में गॉगल्स पहन कर नोरा मस्ती में फनी अंदाज के साथ डांस करती दिख रही हैं. डांस करते हुए नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नोरा के ऐसे डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आते रहते हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं. नोरा अपने इंस्टाग्राम से आए दिन अपने वीडियोज व फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. देखें नोरा का ये डांसिंग वीडियो:-
बता दें, हाल ही में फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का स्पेशल नंबर ‘साकी साकी’ सुपरहिट हो गया है. इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) व तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने आवाज दी है. गाना यूथ में आते के साथ ही पॉपुलर हो गया. इस शानदार गाने को अब तक 164 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाना बहुत ज्यादा पसंद किया गया लेकिन वहीं कोइना मित्रा को ये गाना पसंद नहीं आया.
बताते चलें कि नोरा फतेही का गाना साकी-साकी फिल्म मुसाफिर का ऑरिजन ‘साकी साकी’ रीमेक है. इस गाने में कोइना मित्रा अपने डांस का जलवा बिखेर रही थीं. उस वक्त ये गाना टॉप चार्टबस्टर सॉन्ग बन गया था. इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. वहीं रीमेक गाना साकी साकी सामने आने के बाद कोइना ने ट्वीट करते हुए इस गाने के लिए अपनी नाखुशी जताई थी. लेकिन नोरा को उन्होंने बेहतरीन डांसर बताया था.