Breaking News

लाहौर संग्रहालय में लगाई जाएगी सिख कला व संस्कृति को समर्पित विशेष प्रदर्शनी

पंजाब सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर है। सिख समुदाय के इस पवित्र मौका को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियां की जा रही हैं व इसके लिए सभी संबद्ध विभागों और संस्थाओं से सुझाव मांगे गए हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में तमाम सांस्कृतिक संगठनों के वरिष्ठ ऑफिसर शामिल हुए।

बैठक में बताया गया कि इसी वर्ष नवंबर में होने वाले प्रकाशोत्सव में पूरी संसार से बड़े पैमाने पर सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब व करतारपुर साहिब में मत्था टेकने आएंगे। सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस मौका पर विशेष प्रदर्शनियों, नाटकों व संगीतमयी शामों का आयोजन किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में ननकाना साहिब व करतारपुर में एक अस्थायी कला दीर्घा बनाने का सुझाव दिया गया जिसमें पाक में उपस्थित सिखों के पवित्र स्थलों की चित्रों के जरिए जानकारी दी जाए। प्रदर्शनी में सिख समुदाय से जुड़ी किताबों को रखा जाए। ननकाना साहिब व करतारपुर में संगीत सभाओं का आयोजन किया जाए जिनमें प्रवेश केवल टिकट द्वारा हो। लाहौर संग्रहालय में सिख कला व संस्कृति को समर्पित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए।

About News Room lko

Check Also

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए होता आ रहा वीटो का इस्तेमाल: भारत

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश (P Harish) ने बुधवार को ...