Breaking News

बाल अधिकारों पर यूनीसेफ का Go Blue अभियान

लखनऊ। विश्व बाल दिवस के अवसर पर राजधानी के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल नीली रोशनी से नहा उठे। इस मौके पर खासतौर पर रूमी दरवाजा और चारबाग रेलवे स्टेशन को नीली बत्तियों से सजाया गया। यह प्रयास यूनिसेफ के #गो_ब्लू अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया।

मालूम हो कि प्रति वर्ष इमारतें 19 व 20 नवंबर को नीली बत्तियों की रोशनी में जगमगा कर #बाल_अधिकारों के प्रति लोगो का ध्यान आकर्षित किया जाता है। इस अभियान के तहत राज्य में इमारतों को नीले रंग से रोशन कर दिया जाता है।

इसके पीछे #यूनिसेफ का कहना है, समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागृति लाने का यह एक तरीका है और इसमें लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी है, जो बता रहा है कि बाल अधिकारों के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...