Breaking News

श्रीलंका के विरूद्ध होने वाली टी-20 सीरीज से पहले हो जाएंगे फिट : फिंच

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कैप्टन एरोन फिंच को विश्वास है कि वह श्रीलंका के विरूद्ध होने वाली टी-20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे. एडिलेड ओवल मैदान पर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के विरूद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी.

फिंच को इस महीने की आरंभ में मेलबर्न में साउथ ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध हुए शेफिल्ड शील्ड के मैच में चोट लगी थी. हालांकि, शुक्रवार को नेट्स में एक्सरसाइज किया. फिंच ने कहा, “मैच प्रारम्भ होने में अभी भी दो दिन बाकी हैं इसलिए मैं अगले दो दिन में टेस्ट करुं गा. हालांकि, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

फिंच ने कहा, “मुझे हर दिन अच्छा महसूस हो रहा है. मैं बस आज  कल खेलकर देखूंगा कि मेरी स्थिति कैसी है.

यह पूछे जाने पर कि उन्हें चोट कैसे लगी? फिंच ने कहा, “शेफिल्ड शील्ड के दौरान कई दिनों तक जंक्शन में बैठे रहने  फिर ज्यादा तेजी से बैट स्विंग करने के कारण चोट आई.

अगर फिंच उपलब्ध नहीं होतो तो पैट कमिंस  एलेक्स कैरी में से काई टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकता है.

About Samar Saleel

Check Also

‘आरसीबी में इस बार कुछ खास है’, हेडन ने की कोहली की टीम की तारीफ, इस खिलाड़ी को बताया एक्स-फैक्टर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने ...