Breaking News

अगर चाहती हैं अपने लुक में परिवर्तन,तो जानिये ब्राइट मेकअप आइडियाज़ के बारे में…

मेकअप से महिला को खुद को सुंदर बनाती है इसके लिए तरह तरह के मेकअप टिप्स अपना रही हैं  बहुत ज्यादा खर्च भी करती हैं लेकिन मेकअप में कई बार कुछ बद्लाव भी जरुरी होते हैं जिनके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं मेकअप स्टाइल के लिए भी क्रिएटिव होना जरुरी होता है इसके लिए आपको तो अपने अपने मेकअप में थोड़े से कलर एड करना होता है तो आइए आपको कुछ मेकअप आइडिया के बारे में बताते हैं यानि कभी कभी ब्राइट मेकअप भी आपके लिए ठीक होने कि सम्भावना हैकलरफुल आईलाइनर: अपने मेकअप को तुरंत बेहतर बनाने के लिए आप आई मेकअप के लिए कुछ कलर का प्रयोग कर सकते हैं बहुत सी महिलाएं ब्लैक कलर के आईलाइनर का प्रयोग करती हैं लेकिन आप कलरफुल आईलाइनर का प्रयोग करके आंखों को  सुंदर बना सकती हैं इससे आपके स्टाइल में थोड़ा सा परिवर्तन होता है

डार्क कलर की लिप्स्टिक: अगर आप हमेशा एक सी लगती हैं तो इस बार आप अपने लिप्सिटक के कलर के कलर को बदलकर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं इस दौरान अपने मेकअप को बहुत सिंपल को रखें  ब्राइट कलर की लिप्स्टिक लगाएं

आईशेडो: आईशेडो लगाने का सबसे अच्छा लाभ होता है कि इसके साथ आप कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं अगर आप अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो इसमें शिमर का प्रयोग कर सकती हैं

कलरफुल मस्कारा: चेहरे की सुंदरता आंखों से होती है अगर आप कलरफुल मस्कारे का प्रयोग कर रही हैं तो बाकि मेकअप बिल्कुल सिंपल रखें

नाखून: नाखून भी आपके मेकअप का जरूरी भाग होते हैं इसके लिए हर बार फ्रेंच मैनीक्योर कराने की बजाय नेल आर्ट या अगर रंग के नेल पेंट का प्रयोग कर सकते हैं

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...