Breaking News

अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों से भरी दो बसों की भीषण टक्कर, कई घायल

अमरनाथ यात्रियों से भरी दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को बसों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की संख्या 20 बताई जाती है। हादसा शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। हादसे में घायल हुए सभी यात्री राजस्थान के हैं।

18 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और दो अन्य की हालत गंभीर है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना होते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और बचाव कार्य में लग गए। कुछ दिन पहले ही किश्तवाड़ जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए थे। उस हादसे में किश्तवाड़ जा रही एक मिनी बस सिर्गवाड़ी गांव के पास खाई में गिर गई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

नीतू जोशी और मिआम चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं के जीवन में बदलाव का बीड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों में एक खामोश क्रांति आकार ले रही है जिसे सामाजिक ...