Breaking News

डीएम-डीआईओएस और लेखाधिकारी ने मॉडल देख बच्चों की कल्पनाशीलता को सराहा

औरैया। दिबियापुर के वैदिक इण्टर कालेज में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से चयनित एक जूनियर और एक सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अपने मॉडल को प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में 28 विद्यालयों से आये 88 बच्चों ने अपने मॉडल्स के साथ प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक एम.पी.सिंह को स्काउट गाइड के बच्चों ने सलामी दी। डीआईओएस ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्वागत श्रंखला में विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा उपस्थित निर्णायक मण्डल समेत वित्त एवं लेखाधिकारी राहुल गौतम, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर नाथ दीक्षित, प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य सौरभ प्रताप सिंह, डीआईओएस कार्यालय के पटल सहायक अमित जायसवाल को सम्मानित किया।

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार पर्यावरण, जैवविविधता, मानव कल्याण, हरित ऊर्जा, सूचना, संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी, गणित, भौतिक विज्ञान और खेल से संबंधित बनाए गए उत्कृष्ट स्तर के मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। इसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।

निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित उत्कृष्ट 8 जूनियर व 8 सीनियर मॉडल को मुख्य अतिथि डीएम सुनील कुमार वर्मा, डीआईओएस एम.पी.सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और नगद धनराशि की डेमो चेक देकर पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बच्चों के मॉडलों का निरीक्षण किया। बच्चों से बात करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें उत्साहित किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को कराने से बच्चों में विज्ञान और समाज के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार भी होते है। प्रत्येक विद्यार्थी को जिज्ञासु होना चाहिए। बिना जिज्ञासा के कोई नया इन्वेंशन नहीं हो सकता है

विजेता सूची:  जूनियर वर्ग

प्रथम पुरस्कार – पांच हजार- न्यूटन कुशवाहा – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर

द्वितीय पुरस्कार – तीन हजार – कु. राशि और मीना – राजकीय उ०मा० विद्यालय मानपुर,

तृतीय पुरस्कार – दो हजार रुपये – साक्षी और रत्ना – नंदलाल शुक्ला इंटर कालेज औरैया,

इन मॉडलों को सांत्वना पुरस्कार के तहत एक एक हजार रूपये की सम्मान राशि दी गयी।

1)- रंजना और अनमोल – वैदिक इण्टर कालेज, दिबियापुर।
2)- साक्षी और शिल्पी, जीजीआईसी, दिबियापुर।
3)- ईशू यादव वीणा वादिनी, उत्तर माध्यमिक विद्यालय, एरवाकटरा।
4)- योगिता और प्रतीक्षा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, औरैया।
5)- अर्पिता, पंडित प्रताप नरायन उत्तर माध्यमिक विद्यालय, बहादुरपुर।

विजेता सूची: सीनियर वर्ग

प्रथम पुरस्कार – पांच हजार रूपये – शिवम और आकाश, स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार,

द्वितीय पुरस्कार – तीन हजार रुपये – मो० हारिज़ गौतम बुद्ध आदर्श पब्लिक इंटर कालेज औरैया।

तृतीय पुरस्कार – दो हजार रूपये – देवांशु और संदीप शाक्य, जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बरौना कला।

इन मॉडलों को सांत्वना पुरस्कार के तहत एक एक हजार रूपये की सम्मान राशि दी गयी।

1)- अश्वनी राजपूत और महिपाल सिंह राजपूत – सेंट साईनाथ इंटर कालेज दिबियापुर।
2)- कविता कुशवाहा और आकृति – किसान इंटर कालेज भाग्यनगर।
3)- फिरदोश और राधा – राजकीय इंटर कॉलेज अयाना।
4)- अमर ज्योति – जनता इंटर कालेज अजीतमल

निर्णायक मण्डल सूची

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक मनीष कुमार, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर के पूर्व भौतिकी प्रवक्ता जी.एन.अग्रवाल, डाइट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता विजय कुमार एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सुश्री रचना यादव शामिल रहे।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्या विजय ने प्रतिभागी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए पिछले कई दिनों से तन-मन से सहयोग करने वाले विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

प्रतिभाग करने वाले 28 विद्यालयों की सूची

1. नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज कैथावा
2. वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर
3. पीपीएनएचएस बहादुरपुर इकौरापुर
4. पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना
5. नारायण इण्टर कालेज मल्हौसी
6. जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बरौना कला
7. जीजीआईसी दिबियापुर
8. सेंट साईनाथ इं. का. दिबियापुर
9. राजकीय उ. मा. विद्यालय मानपुर
10. स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सहायल
11. सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ
12. नारायण इंटर कॉलेज बडैरा
13. गौतम बुध आदर्श इंटर कॉलेज औरैया
14. राजकीय इंटर कॉलेज अयाना
15. एसएसजेएस इंटर कॉलेज लहरापुर
16. राजकीय उ. मा. विद्यालय पाता
17. नंदलाल गोपाल शुक्ला स्कूल औरैया
18. वीणा वादिनी उ.मा. विद्यालय एरवाकटरा
19. जनता इंटर कॉलेज ककोर
20. किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर
21. नेहरू इंटर कॉलेज औरैया
22. स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार
23. सरस्वती विद्या मंदिर इं. का. दिबियापुर
24. नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया
25. जनता इंटर कॉलेज अजीतमल
26. श्री गुलजारीलाल कन्या इं. का. फफूंद
27. जनता इंटर कॉलेज नुनारी पुरवा सुजान
28. जनता इंटर कॉलेज सल्हापुर

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...