Breaking News

अनिल अंबानी की कंपनी पर बकाया के दावों की रकम पहुची इतने करोड़ रुपए तक…

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम पर बकाया के दावों की रकम 57,382 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है. कंपनी ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ही कुछ अन्य कंपनियां भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं.

  1. अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) प्रदीप कुमार सेठी ने 8,189 करोड़ रुपए के नए दावों के अतिरिक्त 30 करोड़ रुपए का बकाया  जोड़ा है. कुल 49,223.88 करोड़ रुपए के दावे अब तक शामिल कर लिए गए हैं. आरकॉम के मुताबिक बाकी दावों की जाँच की जा रही है.
  2. नए दावों में रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनियों के 7,000.63 करोड़ रुपए के क्लेम शामिल हैं. इसमें से ज्यादातर का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
  3. नए दावेदारों में शुभ होल्डिंग्स, सीक्यूएस एशियन अपॉर्च्यूनिटीज मास्टर फंड  सीक्यूएस डायरेक्शनल अपॉर्च्यूनिटीज मास्टर फंड लिमिटेड भी शामिल हैं. इन्होंने क्रमश: 400.26 करोड़ रुपए, 135.04 करोड़  100.11 करोड़ रुपए के क्लेम किए हैं.
  4. आईआरपी ने चाइना डेवलपमेंट बैंक का 9,863.89 करोड़ रुपए का पूरा क्लेम शामिल कर लिया है. पिछले महीने आरकॉम के 41 कर्जदाताओं ने 49,193.46 करोड़ रुपए के दावे किए थे. इनमें से 95% से ज्यादा आईआरपी ने शामिल कर लिए.

About News Room lko

Check Also

इमामी समूह के निदेशक बोले- देश में काम करने के पर्याप्त अवसर, लगातार मेहनत दिलाएगी सफलता

इमामी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी का विस्तार एफएमसीजी, ...