अब आप आईपीएल मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर नहीं देख पाएंगे। स्टार इंडिया के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हॉटस्टार’ और आईपीएल का साथ खत्म हो गया है। हॉटस्टार ने आईपीएल की ऑनग्राउंड स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ खींच लिया है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया, ‘डील में एक एग्जिट क्लॉज़ थी जिसे हॉटस्टार ने अपनाने का फैसला किया।’ यह डील हर साल के लिए 42 करोड़ रुपए के हिसाब से बताई गई है। आईपीएल एसोसिएट स्पॉन्सरशिप्स 40 से 80 करोड़ रुपए की रेंज में बताई जाती हैं।
हॉटस्टार 2017 में लगभग उसी समय ग्राउंड स्पॉन्सर के तौर पर शामिल हुआ था, जब स्टार इंडिया ने पांच साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स की डील की थी। टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए स्टार इंडिया की सब मिलाकर विजेता बोली करीब 16347.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम की थी। हालांकि इस कदम का हॉटस्टार के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस साल आईपीएल की समाप्ति के बाद हॉटस्टार ने 30 करोड़ दर्शक संख्या को पार करने का दावा किया। और पिछले वर्ष के आईपीएल की तुलना में इस साल वॉच-टाइम में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।