Breaking News

एमएसटी के डिजिटल सेवा का लाभ उठायें यात्री- दयाशंकर सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में परिवहन विभाग की उपलब्धियों पर प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को उपलब्ध एमएसटी (Monthly Season Ticket) स्मार्टकार्ड का शुभारम्भ किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वेक्षण की अवधि बढ़ी, अब 30 अप्रैल 2025 तक होगा सर्वे 

एमएसटी के डिजिटल सेवा का लाभ उठायें यात्री- दयाशंकर सिंह

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों, छात्रों के लिए जो रोजाना या नियमित अंतराल पर यात्रा करते हैं। एमएसटी स्मार्ट कार्ड (MST smart card) के डिजिटल फार्म से लोगों को अब रिचार्ज के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे। किसी भी बस स्टेशन से भी रिचार्ज किया जा सकता है। एमएसटी लोगों को किफायती यात्रा उपलब्ध कराती है, इससे सामान्य किराये की तुलना में 40 प्रतिशत की बचत होती है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के डिजिटलीकरण की दिशा में यह एक उल्लेखनीय कदम है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में अभी हाल ही में सम्पन्न हुये महाकुम्भ 2025 परिवहन विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग सवा तीन करोड़ व्यक्तियों को आवागमन की सुविधा के साथ ही सटल बस सेवा महत्वपूर्ण स्नान (अमृत स्नान) के दिनों एवं उसके एक दिन पूर्व व पश्चात निःशुल्क यात्रा भी मुहैया कराई गयी।

महाकुम्भ के सफल आयोजन के पश्चात अन्य प्रदेश जहां पर महाकुम्भ का आयोजन होना है, वहां से उप्र परिवहन निगम से सम्पर्क कर सफलता का मंत्र की जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह उप्र परिवहन निगम के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम लोगों को बेहतर, सुगम और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश में वर्तमान सरकार ने पीपीपी माडल पर 23 बस अड्डों का निर्माण कराने जा रही है। बस अड्डों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही लोगों को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस बस अड्डे उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे, जहां पर मॉल से लेकर सिनेमा हाल तक की सेवायें भी उपलब्ध होगी।

About Samar Saleel

Check Also

रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, फेंके टायर, चौकी प्रभारी निलंबित

अलीगढ़:  अलीगढ़ से होकर निकल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को ...