लखनऊ। प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ अपराध रोकने में नाकाम एसपी एन आनंद को हटाकर प्रदेश सरकार ने प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। सरकार ने आज चार आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
प्रतापगढ़ का पुलिस अधीक्षक
एसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह को प्रतापगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रतापगढ़ पहुंचते ही एसपी अभिषेक सिंह ने चार्ज संभाला और एडवोकेट ओम मिश्र प्रणव के घर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के नेता ओम मिश्र की कल हत्या कर दी गई थी।
एसपी ने ओम मिश्र के पिता के साथ ही उनके परिवार के लोगों से भेंट की। इसके साथ ही उनको दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रतापगढ़ के एसपी का तबादला किया था। एस को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
आज चार आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रतापगढ़ के साथ ही जालौन से एसपी को भी हटाया गया है। बाराबंकी घूस कांड में निलंबित हुए डॉक्टर सतीश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है। जालौन में तैनात रहे एसपी स्वामी प्रसाद को एसपी विशेष जांच, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। डॉ. सतीश कुमार एसपी साइबर क्राइम लखनऊ में तैनात थे।