Breaking News

अमेरिका के ‘जासूस ड्रोन’ को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने मार गिराया,पढ़े पूरी ख़बर…

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने गुरुवार को दावा किया कि उसने अमेरिका के एक ‘जासूस ड्रोन’ को मार गिराया है. ईरानी सेना का दावा है कि अमेरिकी ड्रोन ने उसके वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए उसके क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सेना के हवाले से बताया, ‘अमेरिका में निर्मित ग्लोबल हॉक सर्विलांस ड्रोन को उसकी एयरफोर्स ने मार गिराया है.‘ अंग्रेजी भाषा के न्यूज चैनल के मुताबिक ड्रोन को दक्षिणी तटीय प्रांत होर्मोज्गान में मार गिराया गया. यह वही प्रांत है जहां ऑयल टैंकर पर हमला हुआ था.

सरकारी टीवी चैनल ने ड्रोन की फोटोज़ नहीं जारी की हैं. यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान  अमेरिका के बीच बहुत ज्यादा तनाव है.

अमेरिका ने ईरान पर बेहद संवेदनशील खाड़ी के समुद्री इलाकों में ऑयल टैंकरों के विरूद्ध सिलसिलेवार ऑपरेशन चलाने का आरोप लगा रहा है. हालांकि, तेहरान ने आरोपों को खारिज करते हुए इशारों में यह बोला है कि होने कि सम्भावना है कि ऑयल टैंकरों पर खुद अमेरिका ने हमले करवाए हों.

About News Room lko

Check Also

‘भारत के साथ संबंध यूरोपीय संघ के लिए काफी महत्वपूर्ण’, यूरोप दिवस समारोह पर बोले हर्वे डेल्फिन

यूरोपीय संघ के दूत हर्वे डेल्फिन ने भारत के साथ संबंधों की सराहना की। उन्होंने ...