Breaking News

आत्मघाती हमले से फिर दहला अफ़ग़ानिस्तान, बम धमाके में 34 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में बुधवार की प्रातः काल एक बड़ा आतंकवादी हमला होने की सूचना मिली है. हेरात-कंधार राजमार्ग पर बुधवार प्रातः काल सड़क किनारे एक बम धमाका हुआ है. इस आतंकवादी हमले में स्त्रियों  बच्चों समेत लगभग 34 लोगों की मृत्यु हो गई हैं. धमाके में घायल लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सारे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है  हमले की जाँच जारी है. हालांकि ये आतंकवादी हमले को कैसे अंजाम दिया गया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पश्चिमी अफ़गानिस्तान में हुए इस बम धमाके में दर्जनों मुसाफिर मारे गए हैं, मृतकों में मुख्य रूप से महिलाएं  बच्चे शामिल हैं. यह हमला कंधार प्रांत के एक व्यस्त मार्केट में हुए फिदायीन हमले में तीन बच्चों  अन्य 23 लोगों की मृत्यु के तीन दिन बाद हुआ है. पिछले एक सप्ताह में अफगानिस्तान में ये दूसरा बड़ा धमाका है. इससे पहले काबुल में गुरुवार को तीन ब्लास्ट्स में 10 लोगों की मृत्यु हो गई, इस हमले में भी पांच स्त्रियों  एक बच्चे की जान चले गई थी.

अफगानिस्तान के गजनी में हुए फिदायीन हमले के अच्छा एक दिन बाद रविवार धमाका हुआ. फिदायीन हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी में ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट प्रातः काल एबी बंद प्रांत में अफगान सेना के अड्डे के निकट हुआ है. वैसे हताहतों की तादाद की पुष्टि अभी नहीं हुई है. तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि इस हमले से बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं  बेस को भी नुकसान पहुंचा है.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...