Breaking News

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने लगाए एक पारी में 17 छक्के,तोड़े कई सारे रिकार्ड…

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरूख खान का प्रसिद्ध संवाद आपको याद होगा, जिसमें वह महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को मैच के 70 मिनट की सम्मान समझा रहे हैंइंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कैप्टन इयोन मोर्गन भी दुनिया कप में अफगानिस्तान के विरूद्ध 71 गेंद की अपनी उस पारी को शायद कभी भूल नहीं पाएंगे, जो कई सारे रिकार्ड उनकी झोली में डाल गईएक पारी में लगाए 17 छक्के
बाएं हाथ के बल्लेबाज  सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के कैप्टन इयोन मोर्गन ने 18 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के विरूद्ध खेले गए दुनिया कप 2019 के मैच में 24वें मैच में मात्र 71 गेंद की अपनी पारी में 148 रन बनाए  कुल 17 छक्के लगाए उन्होंने इस दौरान एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकार्ड कायम किया  छक्कों के महान माने जाने वाले तीन खिलाड़ियों का रिकार्ड पुस्तिकाओं में दूसरे जगह पर धकेल दिया

पहले भी कई रिकॉर्ड्स कर चुके हैं अपने नाम
10 सितंबर 1986 को जन्मे इयोन जोसफ गेरार्ड मोर्गन के नाम पर  भी कई रिकार्ड हैं मिडलसेक्स की तरफ से खेलने वाले मोर्गन इंग्लैंड की टीम का अगुवाई करने से पहले आयरलैंड की तरफ से खेलते रहे हैं  दो राष्ट्रों की तरफ से शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे हैं वह एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से चार से ज्यादा शतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं  पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया के विरूद्ध घरेलू श्रृंखला में वह इयान बेल का रिकार्ड तोड़कर इंग्लैंड की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं

अब तक खेल चुके हैं 204 से ज्यादा मैच
इंग्लैंड के लिए 204 मैच खेल चुके मोर्गन के रिकार्ड की फेहरिस्त यहीं समाप्त नहीं होती इसी वर्ष मई में पाक के विरूद्ध तीसरे एकदिवसीय मैच में मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 198वां मैच खेलकर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया इससे पहले यह रिकार्ड पॉल कोलिंगवुड के नाम पर था मोर्गन को रिवर्स स्वीप शॉट का माहिर माना जाता है अंतिम ओवरों के दबाव को बखूबी झेलकर अपनी टीम की जीत का रास्ता हमवार करने के कारण उन्हें संसार के बेहतरीन ‘फिनिशर’ में गिना जाता है

जानिए मोर्गन के बारे में
मोर्गन का जन्म डबलिन में हुआ  लीसन स्ट्रीट के कैथोलिक यूनिवर्सिटी स्कूल में पढ़ाई करते हुए वह लींस्टर सीनियर स्कूल कप चैंपियन टीमों में खेले इसी दौरान वह हफ्ते में दो बार हर्लिंग खेला करते थे यह घास के मैदान पर खेला जाने वाला सबसे तेज खेल माना जाता है, जिसे चपटे सिरे वाले एक बल्ले  गेंद की मदद से खेला जाता है इसी खेल में महारत के चलते उनमें एक बल्लेबाज के तौर पर रिवर्स स्वीप को इतनी खूबसूरती से लगाने का कौशल विकसित हुआ

पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट के खेल में मोर्गन की दिलचस्पी बढ़ने लगी थी  अपने हुनर को  बेहतर बनाने के लिए वह कुछ समय तक डलविच कालेज भी गए वह आयरलैंड की अंडर-13, अंडर-15  अंडर-17 टीमों का भाग रहे  आयरलैंड की सीनियर टीम में स्थान बनाने वाले सबसे कम आयु खिलाड़ी का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया 2004 के अंडर-19 दुनिया कप के लिए उन्होंने आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए  2006 में आयरलैंड की अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया

दिसंबर 2014 में अलिस्टर कुक के जगह पर 2015 दुनिया कप के लिए टीम के कैप्टन बनाए गए मोर्गन को उनके करियर में भले ही ताबड़तोड़ छक्के जमाने वाले बल्लेबाज के तौर पर नहीं जाना जाता, लेकिन 18 जून को 71 रन की उनकी एक पारी दुनियाभर के छक्के जड़ने वाले तमाम धुरंधरों पर भारी पड़ी

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...