रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट के बढ़ते दखल के साइड इफेक्ट्स सामने आने लगे हैं. अपनी तस्वीरों या टिप्पणियों पर होने वाली निगेटिव टिप्पणियों या इन के कमेंट्स में लिखी जाने वाली गालियों ने सोशल मीडिया को बहुत ज्यादा हद तक निगेटिव भी बनाया है. ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक नयी पहल प्रारम्भ की है इंटरनेट को सकारात्मक ऊर्जा का जरिया बनाने की. वह मानती हैं कि जिस मोबाइल को हम कभी अपने हाथों से दूर नहीं होने देना चाहते, उसके जरिए हम अपने आसपास व संसार में एक अलग तरह से खुशहाली भी ला सकते हैं.
अपने इस नए कोशिश के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का कहतीं हैं, ‘डिजिटल क्षेत्र में उछाल के अनोखे फायदा हैं. इसने संसार को करीब ला दिया है व यह हमें समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने व अच्छे विचारों वाले समूहों की रचना करने का बेहतर मौका प्रदान करता है. जब कुछ लोग इंटरनेट को निगेटिविटी फैलाने के रूप में प्रयोग कर रहे हैं तो ज़िंदगी में आनंद देखने वालों को भी इसके विरोध में खुलकर सामने आना होगा.’
युवाओं को इस बारे में ठीक जानकारी देकर व उनको उनके लिखे शब्दों के प्रभाव की महत्ता समझाकर ऐसा हो सकने की बात भी पर अनुष्का जोर देती हैं. उनके मुताबिक, सोशल मीडिया में युवा, संस्कृति व समाज को प्रभावित करने की शक्ति है व अगर हम सकारात्मक वार्ता को गति देते हैं, तो यह बड़े पैमाने पर समाज के लिए रचनात्मक होगा. अपने साथ दूसरों को जोड़ने की पहल, नए संबंध बनाने पर जोर व हमारे आसपास उपस्थित लोगों के प्रति कृतज्ञता व आदर की भावना आदि ऐसी बातें हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर करने की आवश्यकता है. एक-दूसरे से रचनात्मक तौर पर व एक इंसान के रूप में जुड़ने का मेरा ऐसी ये सामाजिक इस्तेमाल है, लव एंड लाइट.’
अनुष्का ने हाल ही में ट्यूब में सफर के दौरान अपनी मुस्कुराती हुई जीवंत तस्वीर को ‘खुशहाल लड़कियां सबसे खूबसूरत होती हैं’ कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया पर साझा करके इस अभियान को गति दी है. अनुष्का का मानना है कि अगर हम एक दिन में एक अनजान चेहरे पर भी मुस्कान ला सके तो समाज को स्वस्थ, सहज व सुंदर बनाने में बहुत मदद मिलेगी.