dवाराणसी व आसपास के जिलों पर मानसून एक बार फिर मेहरबान हुआ है. बुधवार को मानसून ट्रफ वाराणसी के ऊपर बना हुआ था. इससे दिन में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.मौसम सुहावना हो गया. गर्मी व उमस से राहत मिली. अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था. गर्मी व उमस ने बेहाल कर दिया था. प्रातः काल दस से 12 बजे के बीच व शाम को पांच बजे के बाद बारिश हुई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में पूर्वांचल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी. 25 व 26 जुलाई को अच्छी बारिश की आसार है. 27 व 28 जुलाई को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम को गरज-चमक के साथ बारिश की आसार बन रही है.
वैसे बारिश की मात्रा की दृष्टि से देखा जाए तो जुलाई में बारिश का कोटा पूरा होने के कगार पर है. अब तक 280 मिमी बारिश हो चुकी है. पिछले वर्ष से अधिक बारिश हुई है. पिछले वर्षजुलाई में 234 मिमी बारिश हुई थी. जुलाई का मानक 300-310 मिमी बारिश का है.