Breaking News

इसलिए होता हैं बालो में डैंड्रफ…

बालों का झडऩा आम समस्या हो गई है  हर आदमी इससे परेशान है. बालों के झडऩे के कुछ मुख्य कारण हैं. इसमें पहला कारण बढ़ती उम्र, ठीक मात्रा में पोषक तत्वों का न मिलना, डैंड्रफ  फंगल इंफेक्शन होता है. गीले बालों में कंघी न करें  उसमें किसी प्रकार का आयल का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से बालों रूसी की समस्या होती है. कुछ सावधानियां औरआयुर्वेद में ऐसे कई इलाज हैं जिनकी मदद से बालों के झडऩे की समस्या को रोका जा सकता है.

इसलिए डैंड्रफ होता 
बारिश में बार-बार भीगने, पसीने और नहाने के बाद अच्छी तरह से बाल ने सुखाने  ठीक ढंग से सफाई न होने के कारण बालों में रूसी जो फंगल इंफेक्शन में बदल जाती है. कई बार सिर में चोट लगने, फोड़े-फुंसी होने की वजह से भी होता है. बालों में यह तेजी से फैलता है. यह एक-दूसरे में तेजी से फैलता है. संक्रमित आदमी से बचना चाहिए.
ऐसे करें पहचान 
सामान्यत: फंगल इंफेक्शन की पहचान नहीं हो पाती है. बालों में डैंड्रफ की वजह से उसी का उपचार करते हैं. इससे राहत भी मिलती है पर पूरी तरह से राहत नहीं मिलती है. बालों में संक्रमण तीन प्रकार का होता है. स्कल्प पर पपड़ी बनना, जलन, खुजली  लाल चकत्ते होते हैं. बालों का टूटना, झडऩा और गंजापन प्रारम्भ होता है. इसके अतिरिक्त खोपड़ी में जगह-जगह गोलाई में बाल उड़ जाते हैं.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...