Breaking News

इस बार गणेश चतुर्थी पर बाप्पा को भोग लगाए मोतीचूर लड्डू, देखे इसकी विधि

त्यौंहार का सीजन प्रारम्भ हो गया है  अब जल्द ही गणेश चतुर्थी आने वाली है ऐसे में हर कोई बाप्पा को घर लाने की तयारी कर रहा है वहीं उनके लिए स्पेशल भोग की भी तैयारी हो रही होगी सभी गणपति जी कि सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना पसंद करते हैं  जब बात गणेश जी को भोग लगाने की हो तो मोतीचूर लड्डू को कैसे भूल सकते हैंमूर्ति चूर के लड्डू बाप्पा को बहुत ज्यादा पसंद होते हैं  इन्हें अब आप घर पर भी बना सकते हैं आज हम इसी की रेसिपी बताने जा रहे हैं

आवश्यक सामग्री

– बेसन 60 ग्राम
– केसर इच्छानुसार कुछ लड़ियाँ
– चीनी 3/4 कप
– दूध 2 छोटे चम्मच
– ऑयल आवश्यकतानुसार
– पिस्ते लम्बा कटा हुआ/ लम्बी कटी हुई/ लम्बे कटे हुए 5-6

बनाने की विधि

– बेसन को आधे कप  एक बड़े चम्मच पानी के साथ एक बड़े से बाउल में डालकर अच्छी तरह फेंटें ताकि बिना गुठली का एक चिकना घोल बन जाए

– इस मिलावट को छलनी से छानकर एक दूसरे बाउल में डालें

– एक गहरे नॉन स्टिक पैन में चीनी  आधे कप पानी को, लगातार चलाते हुए, पकाएँ जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए

– दूध डालें  जब मैल ऊपर तैरने लगे उसे निकालकर फेंकें

– फिर मिलावट को पकाएँ जब तक एक तार की चाशनी बन जाए

– एक कढ़ाई में आवश्यकतानुसर ऑयल मध्यम आँच पर गरम करें

– घोल में छोटे-छोटे छेंद वाला झारा डुबोकर, अधिक घोल झटक दें, फिर उसे कढ़ाई के किनारे पर हल्का थपथपाएँ ताकि ऑयल में छोटे-छोटे बूँदी गीरे

– एक दूसरे झारा से यह बूँदी एकत्र करें  ऑयल में से निकालकर चाशनी में डालें

– इसी तरह पूरा घोल खतम होने तक बूँदी बना लें

– बूँदी चाशनी में एक घन्टे तक सोखने दें ताकि वे नरम हो जाए

– अधिक चाशनी निचोड़ कर बूँदी के नींबु के आकार के लड्डू बना लें

– पिस्ते से सजाकर परोसें

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...