उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 619 नए संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत में संक्रमण दर दो से नीचे रही। वहीं, देहरादून समेत उत्तरकाशी व पौड़ी में यह दर तीन फीसद से नीचे रही।
नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ में संक्रमण दर कुछ अधिक, मगर पांच से नीचे रही। अल्मोड़ा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां की संक्रमण दर पर फिलहाल अंकुश लगता नहीं दिख रहा। अल्मोड़ा में तीन व दो जून को संक्रमण दर पांच से कम रही और बाकी चार दिन यह 10 के करीब दर्ज की गई।