शाहिद कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ‘कबीर सिंह’, शाहिद के करियर की पहली सबसे बड़ी सोलो हिट है। वहीं 100 करोड़ के बाद अब ये फिल्म धीरे-धीरे 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन हो चुके हैं। वहीं इसके साथ ही शाहिद कपूर की ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आ रही है। ‘कबीर सिंह’ के एक हफ्ता पूरा करने के बाद हम आपके लिए लाए हैं इस फिल्म की पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट। ‘कबीर सिंह’ ने ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये वछठवें दिन भी 16 करोड़ रुपये कमाए थे। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘कबीर सिंह’ ने बीते गुरुवार यानी 27 जून को लगभग 15 करोड़ की कमाई की है। सातवें दिन इस जबरदस्त कमाई के साथ ही फिल्म ने 135 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की ये फिल्म 150 करोड के आंकडे की ओर बढ़ रही है।
‘कबीर सिंह’ ने अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ की ओपनिंग वीकएंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘टोटल धमाल’ ने 62.40 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं ‘कबीर सिंह’ ने 70.83 करोड़ रुपए कमाए। इतना ही नहीं ये फिल्म पहले दिन शानदार कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप-5 लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। ये लिस्ट कुछ इस तरह है- भारत(42.30 करोड़), कलंक(21.60 करोड़), केसरी(21.06 करोड़), कबीर सिंह(20.21 करोड़), गली बॉय(19.40 करोड़)।
बात करें ‘कबीर सिंह’ की तो इस फिल्म को हिंदुस्तान में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में शाहिद कपूर एक ब्रिलिएंट मेडिकल स्टूडेंट का भूमिका निभा रहे हैं। जिसे अपने ही कॉलेज की एक लड़की से प्यार हो जाता है। वहीं जब ये लड़की शाहिद को छोड़कर जाती है तो वो शराब व ड्रग्स की लत से खुद को समाप्त करने पर उतारू हो जाते हैं।
–