आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि फिल्म इंडस्ट्री में जितनी चकाचौंध देखने को मिलती है, उसके पीछे कई ऐसे कलाकार भी होते हैं जो प्रयत्न में ज़िंदगी बिता रहे होते हैं। जी हाँ, कई ऐसे स्टार्स होते हैं जिनके पास पैसे की कमी है व इसके चलते वह बहुत ज्यादा दुःखी है। ऐसे में उन्हें कार्य की कमी व प्रयत्न के चलते अपनी जान भी देनी पड़ जाती है व ऐसा ही एक मुद्दा हाल ही में सामने आया है। इस मुद्दे में स्ट्रेस के चलते एक टीवी एक्टर ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को मार डाला, इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया है।
जी हाँ, खबरों के मुताबिक़ यह मुद्दा महाराष्ट्र के कलवा शहर का है जहां शुक्रवार को ये घटना हुई। वहां 40 वर्षीय कलाकार प्रदन्या पार्कर ने अपनी 17 वर्षीय बेटी श्रुति को पहले मारा, इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि श्रुति कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वहीं सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शेखर बागड़े ने कहा- ”उस दौरान मिले सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि पार्कर को इन दिनों कार्य नहीं मिल रहा था। वे मराठी टीवी इंडस्ट्री में कार्य करती हैं। इसके अतिरिक्त उनके पति को भी बिजनेस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ”
वहीं इस मुद्दे की डिटेलिंग पर जाएं तो प्रातः काल 8 से 9 बजे के बीच ये मुद्दा हुआ जब महिला का पति जिम के लिए गया हुआ था व जिम से वापस आने के बाद उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। वहीं जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर प्रदन्या व बेटी श्रुति की डेड बॉडी मिली। इस मुद्दे में जाँच की जा रही है। वहीं अब तक की जाँच में यह सामने आया है कि एक्ट्रेस ने तनाव के चलते ये कदम उठाया।