वर्ल्ड कप के बाद से ही हिंदुस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं, जिस कारण उनके संन्यास की चर्चाएं लगातार चल रही है।
हालांकि अपने भविष्य को लेकर धोनी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है व वह क्रिकेट से दूर इस समय को अपने परिवार, दोस्तों के साथ- साथ कई खेलों में हाथ आजमाकर बिता रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही वह एक टेनिस टूर्नामेंट में भी न्यायालय पर उतरे थे। हालांकि वह क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन उन्होंने गोल्फ में वापसी कर ली है व प्रातः काल के सत्र में आरपी सिंह व चेन्नई सुपर किंग्स के अपनी टीम के साथी केदार जाधव (Kedar Jadhav) के साथ नजर भी आए। जाधव ने धोनी के साथ अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। तीनों ने शनिवार प्रातः काल गोल्फ सत्र में भाग लिया।
भारतीय स्टार ने करीब दो महीने बाद गोल्फ में वापसी की है। उन्होंने सितंबर में अमेरिका में एक गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लिया था। जहां वह अपने दोस्त राजीव शर्मा के साथ फ्लाइट कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहे थे।
धोनी व राजीव की जोड़ी ने सितंबर में हुए इस टूर्नामेंट में कुल पांच मैच जीते थे। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी केदार जाधव (Kedar Jadhav) के साथ गोल्फ कोर्स पर समय बिताते हुए दिख रहे हैं।