आंख शरीर का बहुत ही जरूरी व गम्भीर अंग होता है। इसका खास ख्याल रखना पड़ता है व इसके लिए आप कई तरह तरीका भी करते हैं। बात करें मेकअप की तो आँखों का मेकअप आपको बेहद खूसबूरत बना देता है। लेकिन जो महिलाएं कॉन्टैक्ट लेंस पहनती हैं वे आंखों पर कोई मेकअप लागू नहीं करती हैं। वे आंखों को बेकार करने से बचती हैं क्योंकि महिलाएं सोचती हैं कि आंखों की मेकअप उनकी आंखों के स्वास्थ्य को बर्बाद कर सकती है व कॉन्टैक्ट लेंस को नष्ट कर सकती है। लेकिन अगर आप कांटेक्ट लेंस लगाती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें किस तरह मेकअप करें।तेल आधारित मेकअप से दूर रहें:
हमेशा तेल फ्री मेकअप का प्रयोग करें जैसे- तेल फ्री-फाउंडेशन, आईशैडो व काजल। ऑयल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी आंखों में फैल सकता है व जलन पैदा कर सकता है। इसके अलावा, हमेशा साफ हाथ से मेकअप लागू करें क्योंकि गंदे हाथ आपकी आंखों को परेशान कर सकता है।
मेकअप लागू करने से पहले लेंस पहनें:
कई महिलाएं मेकअप के बाद कॉन्टैक्ट लेंस पहनती हैं जो आई मेकअप को बेकार कर सकती है। मेकअप के बाद कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के बजाय पहले पहनें।
आईलाइनर ट्रिक का इस्तेमाल करें:
यदि आप लेंस लगाती हैं तो आईलैश व वॉटर लाइन के बीच आईलाइनर का प्रयोग ना करें। ठीक मेकअप के लिए लैशेज के ऊपर आईलाइनर का प्रयोग करें जो आपके आंखों को प्रभावित नहीं करेगी।
मस्करा ठीक से लगाएं:
हमेशा वॉटर बेस्ड मस्कारा चुनें व मस्कारा का सिंगल कोट लागू करें। फाइबर आधारित मस्कारा के कण आंखों में गिर सकते हैं व जलन पैदा कर सकते हैं।