Breaking News

क्या आप जानते हैं मॉनसून व प्री-मॉनसून में क्या फर्क होता है,जानिए…

केरल में इस वक्त बारिश हो रही है (लक्षद्वीप  तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी) क्योंकि इन राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है. देश के कुछ  हिस्सों में भी आज बारिश हो रही है जैसे सोमवार को मुंबई में हुई. हालांकि, जिन अन्य शहरों में बारिश हो रही है उसे मॉनसून नहीं प्री-मॉनसून बोला जा रहा है. मॉनसून  प्री-मॉनसून में क्या फर्क है, जानें यहां. ]मौसम विभाग ने समझाया क्या है मॉनसून 
केरल में मॉनसून आगमन की पुष्टि मौसम विभाग ने कर दी है. मौसम विभाग यह पुष्टि 3 तथ्यों को ध्यान में रखकर करता है बारिश की स्थिति, हवाओं की गति  लंबी दूरी का रेडिएशन. हर वर्ष 10 मई के बाद 14 मौसम स्टेशनों में से 60% अगर 2.5 एमएम से अधिक लगातार 2 दिनों तक बारिश की पुष्टि करते हैं तो मॉनसून का ऐलान किया जाता है.मॉनसून के ऐलान की तारीख दूसरे दिन की होती है. सैटलाइट तस्वीरों के जरिए हवाओं की गति  लंबी दूरी के रेडिएशन का ऐलान किया जाता है.

About News Room lko

Check Also

तेंदुए से अधिक बाघ के हमलों में गई इंसानी जान, 2014 से 2024 तक 68 लोगों की हुई मौत

देहरादून:  बाघ और तेंदुए के इंसानों पर हमलों की बात करें तो तेंदुओं के हमलों ...