चमोली। चार धाम यात्रा का सबसे पहला पड़ाव चमोली है जहां पर भीड़ के कारण पार्किंग की समस्या काफी बढ़ गई है। इस शहर की भी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
यहां पर ट्रैक्सी चालक का कहना है कि नगर पालिका गोपेश्वर चमोली टैक्सी चालकों से पार्किंग शुल्क तो लेता है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं देता है।
जब भारी बारिश होती है तो चमोली के टैक्सी स्टैंड पर ऊपर से पहाड़ी से बडे-बडे पत्थर उनकी टैक्सी के ऊपर गिरते हैं।
ट्रैक्सी चालकों का कहना है कि नगरपालिका से हमारी कभी सुनवाई नहीं होती है। उनका कहना है कि हमे पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाए ।
पार्किंग स्थल होने से ना तो जाम लगेगा ओर ना ही उनके सामने कोई बडी परेशानी टैक्सी चालकों के सामने आयेगी पार्किंग स्थल होने पर।
चमोली बदरीनाथ धाम यात्रा का मुख्य पडाव है।
चमोली टैक्सी अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका चमोली उनकी समस्या का जल्दी से समाधान करे।