Breaking News

चीन में रात को आए इस भूकंप में 12 लोगों की मृत्यु व 125 लोग हुए घायल…

चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए भूकंप में 12 लोगों की मृत्यु हो गई  125 अन्य घायल हो गए. आपात प्रबंधन मंत्रालय ने यह जानकारी दी. खबर एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप चेंगनिंग काउंटी में लोकल समयानुसार रात 10.55 बजे आया  रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 पंजीकृत की गई. चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश  104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में भूमि की गहराई में 16 किलोमीटर अंदर पंजीकृत किया गया. चेंगनिंग के दो अस्पतालों में 53 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर हैं जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए तत्काल एक टीम भेज दी है. इसी बीच, चेंगनिंग काउंटी में मंगलवार प्रातः काल7.34 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. सीईएनसी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में बोला कि इसका केन्द्र 28.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश  104.89 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पंजीकृत किया गया.हालांकि, इस भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की समाचार नहीं आई है.

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...