Breaking News

जल्द आदित्य रॉय कपूर के घर में बजने वाली है शेहनाई, इस लड़की संग करेंगे विवाह

बॉलीवुड के टैलेंटड हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर के कुछ फैंस इस समाचार को सुनकर खुशी से झूम उठेंगे तो कुछ का दिल टूट जाएगा आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो से सगाई कर ली है  दोनों वर्ष 2020 में विवाह कर लेंगे बता दें कि आदित्य  दीवा की तरफ से अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है

आदित्य रॉय कपूर बहुत ज्यादा सीक्रेटिव इंसान हैं  उन्हें अपनी व्यक्तिगत जीवन के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है पिछले एक वर्ष से समाचार चल रही है कि दीवा धवन आदित्य एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं करण के चैट शो में भी आदित्य ने दीवा के सवाल पर बोला था कि वो सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं

बता दें कि दीवा एक मॉडल होने के साथ ही फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं न्यूयॉर्क में जन्मीं दीवा के माता-पिता भारतीय हैं दीवा ने इंडिया वापस आने के बाद फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से ग्रेजुएशन किया 14 वर्ष की आयु से मॉडलिंग प्रारम्भ करने वाली दीवा मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी जैसे कई बड़े डिजायनर्स के लिए रैंपवॉक कर चुकी हैं

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा के लिए मील का पत्थर बनी उनकी पुस्तक ‘अल्फाज़ सितारे जैसे’

मुंबई। मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra)​​ ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने काम से लोगों ...