राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उप्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमश 2 रूपये 35 पैसे और 98 पैसे बढ़ाकर प्रदेश की आम जनता व किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
आज जारी बयान में श्री दुबे ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की दोनो सरकारों ने जनता को ठगने के लिए पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की और वोट लेने के लिए किसानो को सम्मान निधि देकर लोकसभा चुनाव में वोट ले लिया और अब वोट लेने के बाद जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा कर दी है। बिजली के दामों से पहले से त्रस्त जनता अब पेट्रोल डीजल की मार झेलेगी जिससे उसकी कमर ही टूट जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होगी और आम जनता को दैनिक वस्तुओं की चीजों की खरीददारी में अतिरिक्त पैसे खर्च करने पडेंगे। सरकार को डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुये दामों को तत्काल वापस लेना चाहिए।