Breaking News

जानिये किस दिन मनाया जायेगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 23 अगस्त को है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है, ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी हर साल अगस्‍त या सितंबर महीने में आती है, तिथि के हिसाब से जन्‍माष्‍टमी 23 अगस्‍त को मनाई जाएगी तो वहीं, रोहिणी नक्षत्र को प्रधानता देने वाले लोग 24 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी मना सकते हैं।

जन्‍माष्‍टमी
तिथि और शुभ मुहूर्त

जन्‍माष्‍टमी की तिथि: 23 अगस्‍त और 24 अगस्‍त
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 23 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 24 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 24 अगस्‍त 2019 की सुबह 03 बजकर 48 मिनट से
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 25 अगस्‍त 2019 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट तक
भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण हैं
श्रीकृष्ण की उम्र को लेकर मतभेद

भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण की आयु को लेकर पुराणों और पंडितों में विरोधाभास है। पुराणों के हिसाब से तो भगवान की आयु 125 साल बतायी गई है जबकि पंडितों के हिसाब से भगवान की उम्र 110 साल थी।

कान्हा जी के जन्मदिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है
खास तैयारियां

फिलहाल तो बांसुरी वाले के जन्मदिन को लेकर देश के हर राज्य में अलग-अलग तरह की तैयारियां हो रही हैं। कान्हा जी के जन्मदिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है जिसके कारण ही माहौल भक्तिमय के साथ-साथ हंसी-ठिठौली और मस्ती वाला बन जाता है।

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...