आंखें बोलती हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। इश्क में डूबे लोग अक्सर इस जुमले का प्रयोग अपने प्रेमी या प्रेमिका की तारीफ करने या उन्हें मनाने के लिए करते हैं। लेकिन ये भी एक बड़ा हकीकत है कि आंखें आपकी स्वास्थ्य के बारे में भी बहुत ज्यादा कुछ बताती हैं। अगर आंखों को ध्यान से देखा जाए तो ये कई गंभीर रोगों का पता देती हैं। आपके देखा होगा कि जब आप चिकित्सक से चेकअप कराने हॉस्पिटल जाते हैं तो वो आपकी आंखें भी चेक करता है। इस सिलसिले में मैनचेस्टर के रोजन आई एसोसिएट प्रोफेसर एमान्युअल रोजन ने बोला कि आंखों के रेटिना की जाँच से कैंसर, मधुमेह व ह्रदय रोग जैसी खतरनाक बीमारियों की जानकारी मिल सकती है। आइए जानते हैं कैसे लगता है आंखों से बीमारी का पता।
पीली आंखें: आंखों में पीलापन पीलिया का एक लक्षण होने कि सम्भावना है। लेकिन कई बार बेहद फैटयुक्त आहार लेने से भी या पानी कम पीने व फलों का सेवन कम करने से भी आंखों का रंग पीला हो जाता है। अगर आपको आंखों का रंग पीला होने हुए महसूस हो तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें।
आंखों के आसपास सूजन: थॉइरॉइड कम या ज्यादा होने पर आंखों के आसपास सूजन आ जाती है। हालांकि ज्यादा देर कंप्यूटर पर कार्य करने, आंखों में पानी भरने या किसी इन्फेक्शन की वजह से भी सूजन की समस्या सामने आती है। लेकिन कई बार इसका कारण थॉइरॉइड भी होने कि सम्भावना है। इसलिए समय समय पर चिकित्सक से चेकअप जरूर कराते रहें।
दिमाग में ट्यूमर: कई बार हमारी नजर निर्बल हो जाती है व हमें हर वस्तु धुंधली सी दिखाई देती है। हम पास व दूर की चीजों को साफ साफ नहीं देख पाते हैं। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि आंखों के रंग में भी परिवर्तन आया है। सावधान ये ब्रेन ट्यूमर का भी लक्षण होने कि सम्भावना है। अगर ऐसा है तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें।