Breaking News

जाने क्यों,वर्ल्डकप 2019 के शुरुआती दौर में ही भारतीय टीम से बाहर हुए शिखर धवन… 

वर्ल्डकप 2019 के शुरुआती दौर में ही शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं शिखर धवन अब करीब 3 सप्ताह तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगेयानी करीब 02 जुलाई तक वो कोई मैच नहीं खेल पाएंगे दो जुलाई तक 6 ऐसे बड़े मैच हैं, जहां भारतीय टीम को गब्बर की कमी जरूर खलेगी आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शिखर धवन ने 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध शानदार शतक बनाया था इस दौरान उनके बाएं गई थी इन बड़े मैचों से बाहर हुए शिखर धवन

1. इंडिया Vs न्यूजीलैंड- 13 जून
2. इंडिया Vs पाकिस्तान- 16 जून
3. इंडिया Vs अफगानिस्तान- 22 जून
4. इंडिया Vs वेस्टइंडीज- 27 जून
5. इंडिया Vs इंग्लैंड- 30 जून

6. इंडिया Vs बांग्लादेश- 02 जुलाई

उम्मीद है चोट बड़ी न हो
वैसे टीम मैनेजमेंट ने शिखर धवन के हाथ का स्कैन कराया है शिखर धवन का उपचार फिजियोथेरेपिस्ट पेट्रिक परहार्ट की देखरेख में उपचार चल रहा है हालांकि अभी भी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं कि उनके अंगूठे की चोट ज्यादा बड़ी न हो ताकि आगे आने वाले मैचों में वह भारतीय टीम का भाग बन सकें

धवन की बदौलत टीम ने बनाए थे शानदार रन
9 जून को हिंदुस्तान ने लंदन के ‘द ओवल’ ग्राउंड पर दुनिया कप का अपना दूसरा मुकाबला खेला था इस मैच में हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया था इस मैच में शिखर धवन ने 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से शानदार 117 रन की पारी खेली थी शिखर धवन की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था  ऑस्ट्रेलिया को हराया था

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...