Breaking News

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मारुति की प्रीमियम एमपीवी, इस दिन भारत में होगी लॉन्च

मारुति की प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार कार के केबिन की झलक सामने आई है। इसे अर्टिगा एमपीवी पर तैयार किया गया है। भारत में इसे आज लॉन्च किया जाएगा।

मारुति एक्सएल6 का डिजाइन अर्टिगा से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं। इस में एलईडी हैडलाइटें, डे-टाइम रनिंग लाइटें, एलईडी टेललाइटें और नई फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसे अर्टिगा से अलग और ज्यादा प्रीमियम बनाती है। इस में चारों ओर रग्ड बॉडी क्लेडिंग, डार्क व्हील और रूफ रेल्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इसके केबिन का लेआउट काफी हद तक अर्टिगा से मिलता-जुलता होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका केबिन ब्लैक कलर में आएगा। केबिन में सबसे बड़ा बदलाव इनकी सीटों में देखने को मिलेगा। एक्सएल6 की सेकेंड रो में दो कैप्टेन सीटें दी गई हैं। यह 6-सीटर एमपीवी है, जबकि अर्टिगा 7-सीटर एमपीवी है। इस में ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और क्रूज़ कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जो इसे अर्टिगा से अलग बनाते हैं। बाकी की फीचर लिस्ट मारुति अर्टिगा से मिलती-जुलती हो सकती है।

मारुति एक्सएल6 दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें बीएस-6 मानकों पर आधारित 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। यही इंजन मारुति अर्टिगा में भी दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। हाइवे व सिटी पर यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.01 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.99 किमी/लीटर का माइलेज देगी। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।

प्रीमियम कार होने के कारण इसकी कीमत अर्टिगा से ज्यादा होगी। इसकी प्राइस 9.5 लाख से 11.2 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, रेनो लॉजी और महिंद्रा मराज़ो से होगा।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...