- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, June 14, 2022
वाराणसी। विश्व रक्तदान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दु महासभा के कार्यकर्ता ने जरूरतमंद को किया ब्लड देकर मदद। जॉर्जियन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय हिन्दुमहासभा के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वाराणसी डॉक्टर नंद जी और प्रदेश महासचिव संपूर्णा नंद पांडेय ने अपने कार्यकर्ताओं को लेकर रक्तदान करने पे दिया जोर।
संपूर्णानंद पांडेय ने कहा कि रक्तदान सभी लोगो को हर 3 महीने में करना चाहिए इससे शरीर का वजन कम होता है,दिल को रखता है सेहतमंद, नए ब्लड सेल का निर्माण में मददगार साबित होता है। वहींं, डॉक्टर नंद ने कहा कि हम निरंतर जरूरतमंद लोगों को ब्लड देते है और लोगो को प्रेरित भी करते है रक्तदान के लिए।
ब्लड देने से शरीर स्वास्थ्य रहता है और रक्तदान करने से सबसे कैंसर जैसी बीमारी भी नही होती नियमित रक्तदान से लिवर में आयरन की मात्रा नियंत्रण में रहता है। रक्तदान कर्मठ कार्यकर्ता रामकुमार सिंह ने किया साथ मे अभिषेक, राजेश, धनंजय, स्वप्निल, राजू, रोहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जमील अख्तर