लौकी जिसे अक्सर स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर बताया गया है। डॉक्टर भी मानते हैं कि लौकी कई बीमारियों को ठीक करने में मददगार साबित होती है। लौकी के कुछ गुण उसे सब्जियों में स्वास्थ्य के लिए राजा साबित करते हैं। आज हम जानेंगे लौकी और उसके छिलके से हमारी त्वचा पर क्या फायदे हो सकते हैं।
कई बार चेहरे पर एक्ने या किसी और वजह से दाग-धब्बे हो जाते हैं. इनको हटाने के लिए भी आप लौकी के छिलकों की मदद लें सकते हैं. इसके लिए आप एक लौकी के छिलकों को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें. फिर इनको मिक्सी में डालकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें.
धूप में निकलने पर उनकी त्वचा काली पड़ जाती है जिसे हम सनबर्न भी कहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको लौकी के छिलके को मिक्सी में डालकर पीस लेना है और काली पड़ी त्वचा पर लगा लेना है।
15 मिनट बाद पानी से धो लें। दो चम्मच पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसको चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. बीस मिनट तक इसको लगा रहने दें फिर पानी से धो लें.