Breaking News

डीडीए बोर्ड ने दी मंजूरी,गरीबो को 40 फीसदी तक कम कीमत में मिलेंगे फ्लैट…

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इकॉनोमिक वीकर सेक्शन (ईडब्लूएस) के लिए बनाए गए फ्लैटों की मूल्य 40 फीसदी तक कम कर दी है. इस मामले में एक प्रस्ताव को मंगलवार को हुई डीडीए बोर्ड की मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है. 

डीडीए की आवासीय योजना 2019 के तहत बनाए गए 6536 फ्लैटों को इस प्रस्ताव से फायदा मिलेगा. डीडीए की ओर से नरेला के पॉकेट 1 ए, 1 बी  1 सी, में बने 6536 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों पर यह छूट दी गई है. इसी प्रकार पॉकेट जी 7/जी 8, सेक्टर ए, नरेला बने फ्लैटों पर यह छूट 10 फीसदी दी गई है.

दो श्रेणियों में मिलेगी छूट : डीडीए की ओर से आवासीय योजना 2019 में दो श्रेणी के ईडब्लूएस फ्लैट लांच किए गए थे. कुछ फ़्लैट तो पुराने बने हुए थे,  लगभग 6536 फ्लैटों का निर्माण नया किया गया है. नए बने फ्लैटों में पार्किंग, लिफ्ट आदि की सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं. डीडीए की ओर से नए बने फ्लैटों की मूल्य 17 से 19 लाख रुपये तक की गई है.

इन फ़्लैटों पर 40 फीसदी की छूट दी जाएगी. माना जा रहा है छूट के बाद इन फ्लैटों की मूल्य में लगभग 5 लाख रुपए का अंतर आ जाएगा. इसी प्रकार पुराने बने फ्लैटों की मूल्य 10 लाख रुपए है, जिन पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है. एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में डीडीए की ओर से यह प्रस्ताव पास किया गया है. डीडीए के अधिकारियों का मानना है कि ईडब्लूएस कोटे के फ्लैटों की कीमतों में रियायत देने से अधिक से अधिक लोगों का रुझान डीडीए के फ्लैटों की ओर बढ़ सकेगा. बताते चलें बीते दिनों डीडीए की आवासीय योजना 2019 निकाली थी मगर लोगों ने इसमें कोई खास रुचि नहीं दिखाई थी.

स्कूलों को पार्कों का आवंटन करेगा डीडीए

मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में डीडीए ने निर्णय किया है कि युवा विद्यार्थियों  आम जनता में वृक्षो/ पौधें की महत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए डीडीए ने स्कूली विद्यार्थियों , जनता  रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को वृक्षारोपण प्रोग्राम में शामिल करने की योजना का प्रस्ताव पास किया है. इस स्कीम के भीतर डीडीए द्वारा प्रत्येक चुने गए विद्यालय को एक स्थल/पार्क आबंटित किया जाएगा, जो विद्यालय के निकट होगा. स्थलों का आबंटन एक विद्यालय विशेष को 10-15 सालों की अवधि के लिए किया जाएगा. पार्कों का आवंटन प्राप्त करने के लिए स्कूल में ईको क्लब का होना अनिवार्यता होगी. इसके लिए डीडीए की ओर से लगभग 50 लाख रुपए खर्च किए जाने की योजना है.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...