Breaking News

थाम लुआंग गुफा हादसे को पूरा हुआ एक वर्ष,5000 से ज्यादा लोगो ने कुछ इस तरह से मनाया जश्न…

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा हादसे को रविवार को एक वर्ष पूरा हो गया है. घटना को यादगार बनाने के लिए 5000 से ज्यादा लोगों ने इसे त्योहार की तरह मनाया. साथ ही फुटबॉल टीम की आर्थिक मदद करने के लिए चैरिटी का आयोजन किया. इसके तहत गुफा के पास पहुंचे लोगों ने फुटबॉल टीम  गुफा के नाम की टी-शर्ट बेचीं.6 किमी लंबी रेस, साइक्लिंग, योग, डांस  फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया. ज्यादा फंड जुटाया जा सके, इसलिए लोगों ने एक जैसी जर्सी पहनकर कॉम्पिटिशन में भाग लिया. इस मौके पर फुटबॉल टीम के 10 खिलाड़ी  कोच भी पहुंचे. टीम के खिलाड़ियों ने भी रेस में भाग लिया.

रेस्क्यू के दौरान 10 दिन बाद गुफा में पहुंचाया था खाना
थाम लुआंग गुफा में 23 जून 2018 को फुटबॉल टीम के 12 लड़के  कोच फंस गए थे. जिन्हें 18 दिन बाद बचाया गया था. वे प्रैक्टिस के बाद गुफा देखने गए थे. लेकिन बाढ़ के कारण फंस गए थे. रेस्क्यू के दौरान 10 दिन बाद टीम को पहली बार खाना पहुंचाया गया था.

 

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...