Breaking News

देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 5.1 फीसदी बढ़कर पहुंच गया लाख टन पर,पढ़े पूरी ख़बर…

देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन मई, 2019 में 5.1 फीसदी बढ़कर 91.96 लाख टन पर पहुंच गया. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (डब्ल्यूएसए) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.पिछले वर्ष समान महीने में देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 87.53 लाख टन रहा था.रिपोर्ट के अनुसार मई में संसार के 64 राष्ट्रों का कच्चे इस्पात का उत्पादन 5.4 फीसदी बढ़कर 16.27 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो मई, 2018 में 15.44 करोड़ टन था. रिपोर्ट में बोलागया है कि समीक्षाधीन महीने में चाइना का कच्चे इस्पात का उत्पादन 10 फीसदी बढ़कर 8.90 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के समान महीने मे 8.10 करोड़ टन था.

समीक्षाधीन महीने में जापान का कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.6 फीसदी घटकर 86.76 लाख टन रह गया जो मई, 2018 में 90.96 लाख टन था. जापान को पीछे छोड़कर ही हिंदुस्तानसंसार का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बना है. मई में अमेरिका का कच्चे इस्पात का उत्पादन 5.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 76.53 लाख टन रहा जो मई, 2018 में 72.63 लाख टन था.

रिपोर्ट में बोला गया है कि इस अवधि में यूरोपीय संघ के राष्ट्रों में इटली का कच्चे इस्पात का उत्पादन 22.15 लाख टन, फ्रांस का 12 लाख टन  स्पेन का 12.76 लाख टन रहा. वहीं दक्षिण कोरिया का इस्पात उत्पादन 63.71 लाखा टन, ब्राजील का 27.51 लाख टन  तुर्की का 30.63 लाख टन रहा.

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...