Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों (Interest Rates) में परिवर्तन किया है PNB बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के 0.50 प्रतिशत घटा दी हैं नयी दरें 1 सितंबर 2019 से लागू हो गई हैं बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट (Repo Rate) घटाने के बाद सभी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के इंटरेस्ट रेट में परिवर्तन कर रहे हैं

Image result for पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों

PNB 2 करोड़ रुपये कम के FD पर आम जनता को 7 से 14 दिनों  15 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 4.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रही है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक आम नागरिक से आधा प्रतिशत ज्यादा ब्याज यानी 5 प्रतिशत दे रही है इससे पहले ब्याज दरें 5 प्रतिशत  5.50 प्रतिशत थी

PNB के लेटेस्ट FD रेट्स (2 करोड़ रुपये से कम)

> 7 से 14 दिन- 4.50 %

>> 15 से 29 दिन- 4.50%
>> 30 से 45 दिन- 4.50%
>> 46 से 90 दिन- 5.50%

>> 91 दिन से 179 दिन- 5.50%
>> 180 दिन से 270 दिन- 6.00%
>> 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम- 6.25%
>> 333 दिन- 6.30%
>> 1 वर्ष से 555 दिन- 6.60%
>> 1 वर्ष से ज्यादा  3 वर्ष से कम- 6.50%
>> 3 वर्ष से ज्यादा  5 वर्ष से कम- 6.50%
>> 5 वर्ष से ज्यादा  10 वर्ष से कम- 6.50%

PNB के साथ होगा OBC  United Bank का मर्जर
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)  यूनाइटेड बैंक (UBI) के मर्जर का ऐलान किया था स मर्जर के बाद PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा तीनों बैंकों के बाद बनने वाले नए बैंक की देशभर में 11,437 शाखाएं हो जाएंगी

देश में अब 12 सरकारी बैंक रह गए हैं इससे पहले वर्ष 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे पिछले 2 वर्ष में पीएसयू बैंकों की संख्या अब 27 से घटकर 12 हो गई है

 

About News Room lko

Check Also

‘वादियों को कोर्ट में अपने मामलों पर बहस के लिए बनाए गए नियम सही’, अदालत ने खारिज की याचिका

मुंबई:  बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से उनके मुकदमों पर ...