वर्ल्ड कप 2019 में शुक्रवार (28 जून) को खेले गए35वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट के सात मैचों में श्रीलंका की ये तीसरी पराजय रही. इस पराजय के साथ ही वो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि अब भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का एक चांस बचा हुआ है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बचे हुए मैच जीतना होंगे ही साथ ही दूसरी टीमों की पराजय पर भी निर्भर रहना होगा. उधर सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुके दक्षिण अफ्रीका की ये दूसरी जीत रही.
इस तरह से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है श्रीलंका
श्रीलंका के वैसे 6 अंक हैं व अंक तालिका में वो इंग्लैंड (8 अंक), बांग्लादेश (7 अंक) व पाक (7 अंक) से पीछे है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को ना केवल विंडीज व हिंदुस्तानके विरूद्ध बचे हुए अपने दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही ये उम्मीद भी करना होगी कि इंग्लैंड अपने दोनों मैच पराजय जाए, व पाकिस्तान तथा बांग्लादेश भी उनके एक-एक मैच पराजयजाएं. ऐसा होने पर 10 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
ऑस्ट्रेलिया पहले जगह पर बरकरार
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले जगह पर बरकरार है. उसने 7 में से 6 मैच जीते हैं व उसके 12 अंक हैं. दूसरे जगह पर भारतीय टीम है. जिसके 6 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक हैं. वहीं सात मैचों में इतने ही अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरी पायदान पर है. कीवी टीम ने 5 मैच जीते हैं व एक मैच हारा है. चौथी पोजिशन पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके 7 मैचों में 8 अंक हैं.
वर्ल्ड कप में टीमों को इस तरह दिए जा रहे अंक
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसके मुताबिक इसमें भाग ले रहीं सभी 10 टीमों को आपस में खेलना होगा. फॉर्मेट के मुताबिक जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं, वहीं टाई व मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों को 1-1 अंक दिया जाता है. मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता. ग्रुप स्टेज मुकाबले सारे होने के बाद अंक तालिका में प्रमुख चार स्थानों पर उपस्थित टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेंगी. समान अंक होने पर नेट रनरेट के आधार पर सेमिफाइनलिस्ट टीम का निर्णय होगा.