• जनवरी में लिया गया था गोमती नगर के विराम खंड भवन क्रॉसिंग का नाम बदलकर ‘अमर शहीद मेजर कमल कालिया’ क्रॉसिंग करने का निर्णय
लखनऊ। भारतीय सेना और उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (24जुलाई) लखनऊ में अमर शहीद मेजर कमल कालिया के नाम से मेजर कमल कालिया, शौर्य चक्र की प्रतिमा का अनावरण किया। जनवरी 2023 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए लखनऊ के गोमती नगर में ‘विराम खंड भवन क्रॉसिंग’ का नाम बदलकर ‘अमर शहीद मेजर कमल कालिया’ क्रॉसिंग करने का निर्णय लिया था।
बताते चलें कि 1990-1993 के दौरान, उल्फा के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान मेजर कमल कालिया सबसे आगे रहे। 09 अप्रैल 1993 को, अपने खुफिया नेटवर्क के आधार पर वे एक शीर्ष आतंकवादी की खोज कर रहे थे। इस ऑपरेशन के दौरान वे शहीद हुए।
नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU के कई नेता BJP में शामिल
मेजर कमल कालिया ने उग्रवादियों के यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट से लड़ते हुए कर्तव्य की सीमा से परे सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी प्रतिमा का अनावरण वीर नारी श्रीमती अर्चना कालिया और मेयर लखनऊ सुषमा खरकवाल सहित नागरिक प्रशासन के अधिकारियों और भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी